ई-सिगरेट विक्रेता गिरफ्तार: कई फ्लेवर के ग्यारह ई-सिगरेट पैकेट बरामद

0
78
E-cigarette seller arrested: Eleven e-cigarette packets of various flavours recovered
E-cigarette seller arrested: Eleven e-cigarette packets of various flavours recovered

जयपुर । विधायकपुरी थाना पुलिस ई-सिगरेट बेचने वाले विक्रेता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ई-सिगरेट के कई फ्लेवर की कुल ग्यारह ई-सिगरेट के पैकेट बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित से अन्य ई-सिगरेट बेचने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है

पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि ई-सिगरेट के उत्पादन,भंडारण,विपणन और उपयोग करने पर राजस्थान उच्च न्यायालय में आईपीएल विचाराधीन है। जिसे पूर्णता बंद करने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रहीं है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ई-सिगरेट विक्रेता प्रकाश भारानी (45) निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग -अलग फ्लेवर के कुल ग्यारह पैकेट बरामद किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here