ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

0
200

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक ई-रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सवारी द्वारा छोडे गए मोबाइल को संजय सर्किल थाना पुलिस को सुपुर्द किया। वहीं पुलिस ने तकनीकी आधार पर मोबाइल मालिक का पता कर मोबाइल उसके सुपुर्द किया। जहां थानाधिकारी ने ई-रिक्शा चालक की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद और शाबाशी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर जयपुर (उत्तर सैंकड) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि संजय सर्किल थाने में ई-रिक्शा चालक और सुभाष चौक निवासी अजय ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए सवारी द्वारा छोडे गए मोबाइल को थाना पुलिस को सुपुर्द किया।

वहीं पुलिस ने तकनीकी आधार पर मोबाइल मालिक अक्षेत्र निवासी अलवर का पता लगा कर उसे मोबाइल सुपुर्द किया है। मोबाइल मालिक अक्षेत्र जयपुर घूमने आया था और जल महल घूमने बाद खाटू श्याम जाने के लिए सिंधी कैंप के पास ई-रिक्शा से उतरते समय मोबाइल भूल गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here