ई-रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक खरीदार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

0
168
E-rickshaw thief gang busted, four accused including a buyer arrested
E-rickshaw thief gang busted, four accused including a buyer arrested

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक खरीदार सहित चार आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 8 ई-रिक्शा, 19 बैटरीयां, चाकू और वारदात में शामिल एक बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शा चोर गिरोह का भांडाफोड करते हुए आरोपी अमित शर्मा (24) निवासी भरतपुर हाल विश्वकर्मा, विक्रम सिंह (20) निवासी पीलवा जिला नागौर हाल करधनी, साजिद अली (24) निवासी शक्ति विहार कॉलोनी हरमाड़ा, हरीश सिंह पंवार (26) (खरीददार) निवासी धमोरा उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनूं हाल खोरा बीसल करधनी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संगठित होकर पहले गलियों में अपनी मोटरसाईकिल से रैकी करते थे और देर रात को ई-रिक्शा चोरी करते थे। चोरी करते वक्त या चोरी करके भागते वक्त यदि कोई सामने आता तो उसको डराने के लिए मोटरसाइकिल में चाकू रखते है। सभी आरोपी नशे के आदी है, यही कारण है कि वे अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात करते है।

थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील ने बताया कि ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपियों को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेजो में आ रहे संदिग्ध व्यक्ति देशप्रेम नगर में खड़े है, जिनके पास ई-रिक्शा भी है। जो बेचने के फिराक में खड़े है।

जिनको गठित टीम ने पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने ई-रिक्शा और बैट्रियां चोरी करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने चोरी के तीनों आरोपियों सहित एक खरीददार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 5 ई-रिक्शा, 19 बैटरीयां, वारदात में शामिल बाइक और एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदात करने की बात कबूल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here