झाड़ियों में मिला आठ दिन पुराना एक युवक का शव

0
86

जयपुर। करधनी थाना इलाके में झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है। सिर,चेहरा,आंख, नाक और गले पर चोट के निशान है। पुलिस जांच के अनुसार शव आठ दिन पुराना है। जिसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया है।

एसआई चमनलाल ने बताया कि थाना इलाके के कनकपुरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास शव मिला था। संभावना है कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मृतक की उम्र करीब 40 साल है। वह नीले कलर की जींस, मटमैला कलर की हाथ बाजू की शर्ट पहने हुए था।

शर्ट के दाहिनी तरफ इंग्लिश में एडिडास कंपनी का स्टीकर लगा है। बाएं हाथ की कलाई में फास्टट्रैक कंपनी की घड़ी पहनी हुई है। पैरों में ब्लैक कलर के जूते पहने है। दोनों हाथों की हड्डियां निकली हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here