नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को औपचारिक रूप से नए उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। आयोग ने बुधवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा कि नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है और तैयारी पूरी हो जाने के बाद चुनाव का कार्यक्रम जल्द से जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
आयोग ने कहा है कि चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने से पहले की तैयारियों में निर्वाचक मंडल की सूची तैयार करने , रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तय करने और उप राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व में हुए सभी चुनावों से संबंधित सामग्री जुटाने और उसकी जानकारी देने का काम शामिल है।
आयोग ने कहा है कि गृहमंत्रालय मंगलवार को एक गजट अधिसूचना के जरिए जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफे की सार्वजनिक सूचना जारी कर चुका है। आयोग को संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत इस पद के लिए चुनाव कराने का दायित्व प्राप्त है। उप राष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम 1952 तथा तत्सम्बंधी 1974 के नियमों द्वारा निर्देशित होता है।
उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, राज्य सभा और लोक सभा के सभी सदस्य शामिल होते हैं। लोकसभा व राज्यसभा (निर्वाचित व मनोनीत सांसद) की सूची बनाई जा रही है। रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्ति और अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया पर काम चल रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव कार्यक्रम — नामांकन, मतदान और परिणाम घोषित करने की तिथियाँ — “जल्द ही” घोषित की जाएंगी ।उपराष्ट्रपति पद खाली हो जाने पर छह महीने के भीतर (19 सितंबर 2025 तक) चुनाव की घोषणा करना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि जगदीप धनकड़ का इस्तीफा मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार किया गया था, जिसके तुरंत बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गई। अब, आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा, जिसमें उम्मीदवारों के नामांकन और मतदान की तारीखें शामिल होंगी। इस सतत प्रक्रिया का उद्देश्य उपराष्ट्रपति पद के रिक्त रहने से होने वाली संवैधानिक बाधाओं को टालना है। जब आयोग आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा, तो उसमें सारे प्रमुख चरण—जैसे नामांकन की अंतिम तिथि, मतदान की दिन‑तारीख, मतगणना आदि—स्पष्ट रूप से बताए जाएंगे।