July 27, 2024, 7:10 am
spot_imgspot_img

दो महिला एसआई सहित ग्यारह गिरफ्तार, जोधपुर से एक कांस्टेबल को भी लिया हिरासत में

जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक और डमी कैंडिडेट मामले में एसओजी ने पूछताछ के बाद दो महिला एसआई सहित 11 को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी ने आरपीए से मंगलवार को 15 सब इंस्पेक्टरों को पकड़ा था। इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर से एक पुलिस कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया है। कांस्टेबल ने भी उप निरीक्षक परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं की थी।

इसी आधार पर एसओजी ने कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल को परीक्षा से पहले पेपर प्राप्त कर लिया था। उसकी के माध्यम से उसने परीक्षा पास की थी। इन सभी आरोपियों को एसओजी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी। एसओजी चार अन्य सब इंस्पेक्टरों से पूछताछ करने में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी कैडिडेंट मामले में सुरेंद्र कुमार बगड़िया निवासी धौंद सीकर, दिनेश विश्नाई निवासी भगतासनी जोधपुर, मालाराम विश्नाई निवासी कल्याणपुर बाड़मेर, राकेश जाट निवासी झुंझुनूं, सुभाष विश्नाई निवासी जोधपुर, अजय विश्नाई निवासी जोधपुर, जयराम सिंह निवासी देशनोक बीकानेर, मनीष बेनीवाल निवासी नोखा बीकानेर, मंजू विश्नाई निवासी बीकानेर, चेतनसिंह मीणा निवासी टोंक और हरखू चौधरी चोहटन बाड़मेर को अरेस्ट किया है। इसके अलावा एसओजी ने कांस्टेबल अभिषेक विश्नोई निवासी सदर बाजार जोधपुर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles