रोजगार जागरूक मिटअप का आयोजन: दो हजार से अधिक अधिक छात्रों ने लिया भाग

0
409

जयपुर। आज के समय सरकारी नौकरी पाना लाखों छात्रों का सपना होता है, लेकिन सही मार्गदर्शन और रणनीति के बिना इस लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए देशभर में छात्रों की मदद के लिए समर्पित ऑनलाइन शिक्षण संस्थान रोजगार विथ अंकित ने जयपुर में एक भव्य रोजगार जागरूक मिटअप का आयोजन किया। जो युवाओं को सरकारी नौकरियों की तैयारी में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस आयोजन में रविवार को जयपुर के मन्नत मैरिज गार्डन में एक बड़ा संख्या में युवा उम्मीदवारों ने भाग लिया।

रोजगार विथ अंकित के संस्थापक अंकित भाटी सर और नवीन जो युवाओं के बीच अत्यधिक प्रसिद्ध हैं। वह आयोजन में उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं को सरकारी नौकरियों की प्राप्ति के लिए उन्नत मार्गदर्शन प्रदान किया। इस इवेंट में दो हजार से अधिक युवा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। जो अपने सपनों की सरकारी नौकरी को पाने के लिए मशक्कत कर रहे थे। यहां वह न केवल अपने उत्साह को बढ़ावा देते हुए बल्कि आपस में अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए एक-दूसरे से सीखने का मौका प्राप्त किया।

रिकॉर्ड तोड़ भीड़ और उत्साह जयपुर के गोपालपुरा स्थित मन्नत मैरिज गार्डन में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जो न केवल रोजगार विथ अंकित के संस्थापक अंकित भाटी से बल्कि प्रसिद्ध शिक्षक नवीन से भी सुनहरे मौके पर रूबरू हुए। इन दोनों हस्तियों ने छात्रों को सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह खास बात है कि यह पहला मौका था जब रोजगार विथ अंकित ने उत्तर प्रदेश के बाहर किसी शहर में इस तरह का मिटअप आयोजित किया था। बावजूद इसके कार्यक्रम में छात्रों की रिकॉर्ड-तोड़ भीड़ देखने को मिली। जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच रोजगार विथ अंकित की कितनी अधिक लोकप्रियता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here