गोविंददेवजी मंदिर छांवण में रविवार को दर्शनार्थियों की रहेगी एंट्री बंद

0
267
Entry of visitors will be closed in Govinddevji temple Chhavan on Sunday
Entry of visitors will be closed in Govinddevji temple Chhavan on Sunday

जयपुर। गोविंददेवजी में जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव में ठाकुर श्रीजी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त मंदिर आएंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में पुलिस प्रशासन भी अपनी ओर से तैयारियां कर रही है। जन्माष्टमी से एक दिन पहले रविवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे लेकर रविवार को मंदिर छांवण में दर्शनार्थियों की एंट्री बंद रहेगी।

पुलिस गोविंददेवजी के सामने वाले हॉल में बैरिकेडिंग करेगी। इसलिए पुलिस प्रशासन ने रविवार को दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया है। दर्शनार्थियों का प्रवेश जलेब चौक से होते हुए मंदिर मेन गेट से मंदिर परिसर में छांवण के बाहर बने रैंप से होगा। यहां से दर्शनार्थी दर्शन लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

दर्शन के बाद दर्शनार्थी सत्संग भवन से होते हुए फिर रैंप के नीचे से दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए मंदिर परिसर से बाहर निकल जाएंगे। ब्रह्मपुरी, कंवर नगर से आने वाले दर्शनार्थियों की एंट्री जलेब चौक से होगी। जय निवास बाग और बादल महल से एंट्री बंद रहेगी। दर्शनार्थियों का मंदिर छांवण में एंट्री बंद होने के कारण जूते-चप्पल खोलने की व्यवस्था भी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here