जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में डॉक्टर्स,छात्र-छात्राओं,अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तनावमुक्त रखने, रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने तथा नवाचार एवं सामूहिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सृजन सांस्कृतिक रंग कला मंच की स्थापना की गई है।
इस क्लब का शुभारंभ संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “सांस्कृतिक गतिविधियां किसी भी संस्थान के वातावरण को सकारात्मक और सृजनात्मक बनाती हैं। यह मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों और स्टाफ के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। यह क्लब न केवल कला और संस्कृति को मंच देगा, बल्कि संस्थान के कार्य वातावरण को भी आनंदमय बनाएगा।”
इस अवसर पर संस्थान में कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष डॉ. सुमन शर्मा ने सृजन सांस्कृतिक रंग कला मंच द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा – “सांस्कृतिक क्लब का उद्देश्य संस्थान के विद्यार्थियों और कर्मचारियों की छिपी रचनात्मक प्रतिभाओं को उजागर करना है।
वर्षभर क्लब के अंतर्गत नृत्य, संगीत एवं विभिन्न संगीत इंस्ट्रुमेंट को सीखने के साथ इस मंच के माध्यम से अन्य कलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। यह मंच सभी को अपनी रुचियों और कलात्मक क्षमताओं को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का यह प्रयास न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को मजबूती देगा, बल्कि एक संतुलित, प्रेरणादायी और समृद्ध कार्य वातावरण के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।