जयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी निरोधक टीम जयपुर शहर व ग्रामीण की संयुक्त कार्यवाही में नकली होलोग्राम की 60 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई एवं पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जयपुर ने बताया कि जयपुर में नकली होलोग्राम की अवैध शराब जब्त की गई।
आबकारी निरोधक दल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से स्कॉर्पियो वाहन से 30 कार्टन नकली होलोग्राम की देशी शराब बरामद की गई। इसी क्रम में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूटी से 6 कार्टन देशी शराब 288 पव्वे बरामद किए। झोटवाड़ा क्षेत्र में 305 पव्वे आरएमएल शराब एवं दादी का फाटक जयपुर क्षेत्र से 26 पव्वे घूमर ब्रांड अवैध शराब बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में मुकेश जांगिड़, अर्जुन सिंह, राकेश जाट, वरूण सिंह, राजू यादव को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरोधक दल की उक्त कार्यवाही से मिली सूचना के आधार पर चौमू में भी 2 अलग- अलग कार्यवाही में 23 कार्टन एवं 121 अवैध शराब के पव्वे बरामद किए गए। चौमू में एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही उपायुक्त आबकारी निरोधक दल जयपुर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी देविका तोमर, सहायक आबकारी अधिकारी शिवकुमार सिंह, प्रदीप बिश्नोई, आबकारी निरीक्षक जयपुर जितेन्द्र सिंह शेखावत, आबकारी निरीक्षक चाकसू गगन यादव, प्रहराधिकारी नरेन्द्र सिंह द्वारा मय जाब्ता की गई।