जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल एवं रोबा एसोसिएशन जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में क्लिनिकल अपडेट एवं एडवांसेस विषय पर जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में सीएमई का आयोजन किया गया। इस दौरान सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पृथ्वी गिरी, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बीएम गोयल एवं सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. ललित भारद्वाज ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया एवं वर्तमान में क्लिनिकल अपडेट्स पर स्लाइड प्रजेंटेशन के माध्यम से नवाचार को बताया।
चिकित्सको ने आपातकालीन परिस्थितियों में मरीज को दिए जाने वाले ट्रीटमेंट के टिप्स भी दिए। इस दौरान जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े चिकित्सको एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शिरकत की।उन्होंने वक्ताओं से विभिन्न प्रश्न भी किए, जिनके जवाब उन्हें मौके पर मिले। आयोजन के दौरान गेस्ट पैनल में डॉ. फरहत चौधरी, डॉ. मकबूल अहमद एवं डॉ. आफताब नकवी का स्वागत किया गया।
सभी ने चिकित्सा क्षेत्र में वर्तमान में आ रहे अपडेट्स एवं चुनौतियों पर अपने विचार रखे। आयोजन के संयोजक एवं एपेक्स हॉस्पिटल के मालवीय नगर ब्रांच के यूनिट हेड संदीप पांचाल ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से नियमित रूप से इस तरह के आयोजन के जरिए चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे विभिन्न अपडेट्स से चिकित्सा क्षेत्र के लोगों को अवगत करवाया जाता है। यूनिट सेल्स हेड पियूष रस्तोगी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।




















