जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि लिफ्ट देने के बहाने उसे मिलने पर आरोपी युवक ने बातचीत कर दोस्ती की ली और फिर शादी का झांसा देकर पांच महीने तक देहशोषण किया। इस सबंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा निवासी तीस वर्षीय एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि छह महीने पहले वह चौमूं से जयपुर जाने के लिए बस स्टेण्ड पर खड़ी थी। उसके पास आकर रुके ट्रेक्टर चालक ने पूछा कि कहां जाना है। इस पर जयपुर जाने की बताने पर राजावास से आगे छोड़ने की कहकर उसे बैठा लिया। लिफ्ट देने के बहाने बातचीत के दौरान अपना नाम बबलू निवासी जालसु बताया। साथ ही मोबाइल नंबर देकर बताया कि उसे मजदूरी के लिए मजदूरों की जरूरत है। काम चाहिए हो तो फोन कर लेना।
दूसरे दिन फोन करने पर जालसू आकर मिलने को कहा। मिलने जाने पर चाय पिलाकर उसे की-पेड मोबाइल व सिमकार्ड दिलवा दिया। फोन कर अक्सर बातचीत कर नजदीकियां बढ़ाकर दोस्ती कर ली। खुद को कुंवारा बताकर शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी पांच महीने पहले मिलने बुलाकर आरोपी ने सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद से आरोपी शादी करने का झांसा देकर सुनसान जगह ले जाकर देह शोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी ने मना कर उसका मोबाइल तोड़ चला गया।