जयपुर। न्यू ईयर बढती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए जीआरपी पुलिस और रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एक-एक व्यक्ति को ठीक से चेक करके ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। व्यक्ति विशेष के बैग और सामान को भी चेक किया जा रहा है।
जीआरपी थाना अधिकारी वीरेन्द्र कुलीन ने बताया कि रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने के लिए सिविल में भी पुलिस को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली जा रही है। आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। नया साल खुशियों से बनाया जाए इसको लेकर पुलिस तरह सजग है।