जयपुर। नए साल के जश्न की तैयारी जोरों-शोरों पर है। जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस ने भी कमर कस ली है। नए साल के जश्न के चलते रेलवे स्टेशन,मंदिर, मॉल, बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। नए साल के कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में करीब दो से तीन हजार से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए है। वहीं चारदीवारी सादा वर्दी में जवान तैनात रहेंगे। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। साथ ही सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा है।
यातायात पुलिस ने किया एक दर्जन टीमों का गठन नए साल के जश्न में किसी प्रकार का खलल न पड़े इसके लिए यातायात पुलिस ने एक दर्जन टीमों का गठन किया है। ये टीमें प्रमुख स्थानों पर तैनात रहकर शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीड, बिना हेलमेट सहित अन्य यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई करेंगी। तेज रफ्तार के लिए आधा दर्जन से अधिक इंटरसेप्टर भी तैनात किए जाएंगे।