आस्था और अपनापन: वेरोनिका वनीज ने परिवार संग मनाई छठ पूजा

0
158
Faith and belonging: Veronica Vaneez celebrates Chhath Puja with her family
Faith and belonging: Veronica Vaneez celebrates Chhath Puja with her family

मुंबई। अभिनेत्री वेरोनिका वनीज ने इस साल छठ पूजा पूरे श्रद्धा और प्रेम से अपने परिवार के बीच मनाई। उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक रखने वाली वेरोनिका के लिए यह पर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि भावनाओं का संगम है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह प्रसाद और पारंपरिक मिठाइयाँ बनाती नजर आ रही हैं।

अपनी पोस्ट में वेरोनिका ने लिखा, “काश मैं भी माँ के साथ घाट पर पूजा करती…।” इस सादगी भरे भाव ने उनके प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उनके शब्दों में छठ की आत्मा झलकती है। आस्था, परंपरा और परिवार का अटूट बंधन। वेरोनिका ने यह साबित किया कि चाहे इंसान कहीं भी हो, उसकी जड़ें हमेशा अपने संस्कारों से जुड़ी रहती हैं।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here