फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश: अलग -अलग नामों से एटीएम कार्ड,चेक बुक जब्त

0
46

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए एक फ्लैट से 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से अलग-अलग नामों के एटीएम कार्ड समेंत चैक बुक ,पास बुक, मोबाइल फोन,सिम कार्ड, व स्कूली और कार जब्त की है। पुलिस आरोपियों से गिरोंह में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल प्रदीप सोनी को सूचना मिली थी की थाना इलाके में स्थित एक फ्लैट में कुछ लोग फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चला कर गेम खिलाने के नाम पर ठगी कर रहें है। सूचना पर पुलिस ने तकनीकी संसाधन व मुखबिर की सूचना फ्लैट पर दबिश दी। जिसमें अदनान अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी निंदर राव जी का रास्ता थाना कोतवाली निवासी , अबु हमजा पुत्र अबुजर निवासी एक मीनार मस्जिद चांदपोल निवासी , संपत कीर पुत्र मदन कीर निवासी राशमी चित्तौड़गढ़ निवासी , हेमेंद्र सिंह राणावत पुत्र कौशल सिंह, शाहपुरा भीलवाड़ा निवासी, उत्तम राम पुत्र लुंबा राम निवासी लतासर बाड़मेर निवासी, उमेश मल्होत्रा पुत्र विजय कुमार धमतलपुरा दतिया मध्य प्रदेश निवासी को अलग -अलग लैपटाप के साथ गेमिंग साइड चलाते हुए मिले।

आरोपी गेमिंग साइड को लेजर आईडी से संचालित कर रहें थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गेमिंग साइड की लाइन दुबई से मिलना बताया। आरोपी दुबई की लाइन पर ग्राहकों को इस प्लेटफॉर्म पर गेम खेलने का झांसा देकर अपने खुद के मूल खाते में पैसा ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी करते है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 एटीएम व क्रेडिट कार्ड ,31 चेक बुक व पास बुक,17 मोबाइल फोन,पांच लैपटाप व डेस्क टॉप, पांच सेल, सात सिम कार्ड व एक स्कूटी समेंत कार जब्त की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से गिरोंह में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से जानकारी जुटाने का प्रयास करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here