नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश: पुलिस ने दस हजार के इनामी अपराधी को गुजरात से दबोचा

0
67

जयपुर। नकली नोटों के निर्माण और प्रचलन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में झालावाड़ पुलिस ने राज्य स्तरीय अपराधी और 10 हजार रुपये के इनामी अमरचंद उर्फ राधे मीणा बाबूलाल निवासी रीछवा थाना अकलेरा को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी पिछले दो वर्षों से अपनी पहचान छिपाकर गुजरात में रह रहा था।

जिला स्तर पर टॉप-10 वांछितों में शामिल

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अपराधी अमरचंद उर्फ राधे मीणा नकली मुद्रा के मामले में कई राज्यों में वांछित था । जो पुलिस थाना अकलेरा में वर्ष 2023 के जाली नोट मामले में फरार चल रहा था। यह अपराधी थाना, वृत्त और जिला स्तर पर टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल था।

अन्य राज्यों में भी था वांछित

अमरचंद सिर्फ झालावाड़ में ही नहीं बल्कि पुलिस थाना कोतवाली अजमेर, पुलिस थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर और नई दिल्ली क्राइम ब्रांच में भी नकली नोट बनाने और चलाने के मामलों में वांछित था। यह अपराधी अपने शातिर तरीकों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन झालावाड़ पुलिस की विशेष टीम ने आखिरकार उसे ढूंढ निकाला।

एसपी कुमार ने बताया कि पुलिस थाना अकलेरा की टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, जहां अमरचंद अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली इस टीम में एसएचओ भूपेश शर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र, और कांस्टेबल लखनलाल, दयालचंद, और केसाराम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here