July 22, 2025, 9:09 pm
spot_imgspot_img

मॉडल शहनाज शेख सहित जयपुर चॉइस अवार्ड 2025 से नवाजी गई नामचीन हस्तियां

जयपुर। गोल्ड इवेंट्स की ओर से गोपालपुरा बायपास स्थित एक होटल में आयोजित किए गए कार्यक्रम “जयपुर चॉइस अवार्ड 2025” का आयोजन किया गया। बेटी फाउंडेशन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली नामचीन प्रतिभाओं को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस भव्य सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सफारी ग्रुप होटल के डायरेक्टर पवन गोयल , पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता थे।

गोल्ड इवेंट्स के डायरेक्टर राज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मॉडलिंग, शैक्षणिक, पत्रकारिता, चिकित्सा सेवा के साथ साथ ही कला-संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में भी उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा, पूजा शर्मा, ममता जायसवाल, डाक्टर गोविंद सिंह, नेहा विजय, पुनीत जांगिड़, करण प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अंकेश माथुर, भिंडा रियल एस्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा, वैश्वी मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अमन वर्मा, वेडिंग प्लानर तपेश जांगिड़, अर्पित दाधीच, सुरेन्द्र चौधरी, सेलिब्रिटी एट्रोलॉजर महावीर सोनी, मानव अधिकार से बृजेश पाठक, बीएफसी फेस्टिवल की ब्रांड एंबेसडर आंचल पुरी, समाजसेवक और एंटरप्रेन्योर किशोर गीथाला, बॉलीवुड एक्टर मोहित दुबे, कोटा से आई कृष विमेन के रूप में विख्यात सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एलिस, समाजसेवी पूनम खंगारोत, अजय भूपेश, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक नवलकिशोर शर्मा, आर रोहित, वरिष्ठ पत्रकार और संपादक अविनाश शर्मा, कोमल चौहान, बेटी फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर शनाया शर्मा, इंटरनेशनल मॉडल शहनाज शेख, मनोज भिंडा, सैम ओबेरॉय, प्रांशु गोयल, श्यामबिहारी कुम्हेर, रिंकी जांगिड़, जे.जे. कश्यप, राकेश गुर्जर, मिताली सोनी, डॉ. रुही चरक, डॉक्टर रितु शर्मा, अभिषेक सिंह कर्णावत, मोहम्मद आसिफ, श्याम महावर, बीट्सा राठौर, विक्की जयपुर दरबार सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे, जिनका अभिनंदन आयोजक टीम ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles