किसानों को बड़े पैमाने पर करनी होगी जैविक खेती

0
240
Farmers will have to do organic farming on a large scale
Farmers will have to do organic farming on a large scale

जयपुर। टोंक रोड सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला स्थित जैविक वन औषधीय पार्क में भारतीय जैविक उत्पादक किसान संघ के तत्वावधान में जैविक औषधीय पादपों की व्यावसायिक खेती के विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

भारतीय जैविक उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता ने देश-विदेश से आए किसानों को कृषि उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि हमें जैविक औषधीय पादपों की खेती व्यापक रूप में करनी होगी।

इस क्षेत्र में नए-नए उद्यम के माध्यम से समाज में रोजगार के नए अवसर पैदा करने होंगे। सेमिनार में तुर्की से मोहम्मद शाहबुद्दीन जुनैद, मोहम्मद अब्दुल रहमान, हैदराबाद से सईद मोईनुद्दीन गौरी, अब्दुल रहमान, उत्तर प्रदेश से राजीव कुमार तथा मध्य प्रदेश से नमन दुबे ने जैविक खेती और उससे स्थापित होने वाले उद्योगों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की।

प्रतिभागियों ने अपने क्षेत्र में जैविक खेती और संबंधित उच्च तकनीक के साथ उद्योग लगाने का भी वादा किया। सनराइज इम्पेक्स की डाइरेक्टर संगीता गौड़ ने भी जैविक उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here