फैशन शो फॉर स्पेशल एबल पर्सन सीजन -3 का आयोजन 24 को

0
257

जयपुर। बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान की ओर फैशन शो फार स्पेशल एबल पर्सन सीजन -3 का आयोजन दोपहर एक बजे रविवार 24 दिसम्बर 2024 को आयोजन होगा। कार्यक्रम आयोजक रितुउमेश अग्रवाल ने बताया स्पेशल एबल लोगों का फैशन शो रविवार 24 दिसंबर 2023 को रॉयल पैलेस गार्डन रामपुरा रोड मानसरोवर सांगानेर में होने जा रहा है। संरक्षक मीनाक्षी गुप्ता ने बताया 250 से ऊपर स्पेशल एबल पर्सन पूरे देश से प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान मुख्य संरक्षक बालमुकुंद आचार्य हवामहल विधायक ,उमेश गुप्ता ,नवल किशोर गुप्ता, रजनी दिनेश माथुर, एडवोकेट ओपी गुप्ता ,दिनेश माथुर, पुखराज प्रजापति ,रेखा गोयल,विनोद जैन, घनश्याम मुलानी,सांवरमल जांगिड़, महावीर कुमार सोनी, टीना सरिया, कृतिका गुप्ता, कमल शर्मा ,राहुल गोयल, मनीष गोयल ,विजय हरलानी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here