महिला की चेन तोड़कर भागने वाली महिला चेन स्नेचर गिरफ्तार

0
153
Female chain snatcher who broke a woman's chain and ran away arrested
Female chain snatcher who broke a woman's chain and ran away arrested

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में देवरानी के साथ सास से मिलने आई महिला के गले से एक महिला सोने की चेन तोड़कर भागने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार माधव मार्ग इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी पूजा खंडेलवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसकी देवरानी एक मिठाई की दुकान के पास सास से मिलने आए थे। इसी दौरान श्याम बाबा की पदयात्रा की भीड़ में से एक महिला आई और उसके गले से सोने की चेन तोड़कर भाग निकली। वह जब तक कुछ समझ पाती तब तक महिला भीड में ही कहीं खो गई।

इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 4 मार्च की है। इस मामले में पुलिस ने 58 वर्षीय डाला देवी निवासी शिकारियों का मोहल्ला घोड़ा निकास रोड रामगंज को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने लूट की चेन बरामद कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here