जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में नशे की सप्लाई करने वाली एक महिला सौदागर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास 63.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 13 हजार 920 रुपये भी जब्त किए गए है। जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पूछताछ जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर शहर में स्मैक की नशे की सप्लाई करने वाली एक महिला सौदागर गुलनाज खान निवासी लाहरपुर जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) हाल खातीपुरा रोड जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 63.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और ब्रिकी राशि के 13 हजार 920 रुपये भी जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित महिला पैसे और नशा करने का लालच देकर युवाओं से नशे का व्यापार करवाती थी। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।