पन्द्रह दिन की नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली

0
177
Fifteen-day-old newborn baby found in bushes
Fifteen-day-old newborn baby found in bushes

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में पन्द्रह दिन की बच्ची झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कपड़े में लपेटकर नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोते-बिलखती मिली नवजात को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने जांच पडताल के बाद सामने आया कि मासूम बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है।

थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरुका ने बताया कि विश्वकर्मा के रोड नंबर-18 पर राहगीरों को सड़क से कुछ मीटर अंदर झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर कुछ राहगीर रोड से अंदर झाड़ियों की तरफ गए तो देखा कि झाड़ियों में कपड़े में लपटी हुई नवजात बच्ची रोते हुए दिखाई दी। नवजात बच्ची के लावारिस हालत में मिलने पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत नवजात बच्ची को संभालते हुए कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया। चिकित्सकों के अनुसार नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका जन्म पन्द्रह दिन पहले होना बताया। पुलिस की ओर से अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here