जयपुर कलेक्ट्रेट के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में लगी आग

0
463

जयपुर। जयपुर कलेक्ट्रेट में स्थित सब रजिस्ट्रार संख्या पांच के कार्यालय में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इस आग से तमाम दस्तावेज, कम्प्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर तीन दमकलों की मदद से आग को बुझाया गया। फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

सब रजिस्ट्रार सत्यवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पांच बजे कार्यालय में आग लगी थी। इस आग में तमाम दस्तावेज, कम्प्यूटर और फर्नीचर जलकर राख हो गए। वहीं अधिकतर रिकॉर्ड ऑनलाइन रहता है। पुराना रिकॉर्ड ऑफिस में रखा था, जिसकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सब रजिस्ट्रार ऑफिस के पास ही सब रजिस्ट्रार ऑफिस-दो को पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर मॉडल ऑफिस तैयार करवाने के लिए सिविल वर्क चल रहा है।

आग किस कारण से लगी इसका कुछ पता नहीं चला है, लेकिन प्राथमिक कारण बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई हैं। लेकिन अब इस ऑफिस का काम दूसरे सर्किल में शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि सभी काम ऑनलाइन होता है, इसलिए कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे सब रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर रजिस्ट्री करवा सकता है।

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू
मुरलीपुरा थाना इलाके में स्थित दादी का फाटक पर घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने समय रहते पानी डाल कर आग पर काबू पाया। आग से कार का एक हिस्सा जल गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here