सिंथेटिक रुई बनाने की फैक्ट्री में लगी आग

0
301

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में सोमवार शाम एक सिंथेटिक रुई बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना पर झोटवाड़ा, वीकेआई, बनीपार्क, घाटगेट और 22 गोदाम स्थित फायर स्टेशन से करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का सामान और मशीनरी जल कर राख हो गई। आग का प्राथमिक कारण मशीन के गर्माने से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में पांच मजदूर काम रहे थे, लेकिन आग के विकराल रुप लेने से पहले सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। आग की सूचना तीन थानाधिकारी, डीसीपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार आग द्रव्यवती नदी के किनारे बसे सुंदर नगर में स्थित एक फैक्ट्री में लगी है। यहां पर कपड़ों की कतरन से सिंथेटिक रुई बनाने का काम होता है। मशीन निकली चिंगारी से रुई ने आग पकड़ ली और आग ने कुछ ही समय में विकराल रुप धारण कर लिया। आग की सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकलों को बुलाया गया। थानाधिकारी राकेश खेलिया ने बताया कि दो भवनों को मिलाकर एक गोदामनुमा फैक्ट्री बनाई गई है। आवासीय कॉलोनी में यह कारखाना चल रहा था। आग मशीन के गर्माने से निकली चिंगारी के कारण लगी है।

आग से हुए नुकसान को लेकर फैक्ट्री मालिक से जानकारी ली जा रही है। आग पर पूरी तरह से काबू पाए जाने के बाद सर्च किया जाएगा। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि आग लगने के दौरान यहां पर पांच मजदूर काम रहे थे। सभी को बाहर निकाल लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here