जयपुर। जयपुर जंक्शन पर तेज गर्मी के चलते सोमवार को प्लेटफार्म नंबर -1 पर शॉर्ट सर्किट के चलते वीआईपी लाउंज में लगे एसी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने वहां लगे सोफे को भी अपनी चपेट में ले लिया। धुआं निकलता देख प्लेटफॉर्म पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि समय रहते प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तब वीआईपी लाउन्ज में रखा फर्नीचर आग की भेट चढ़ गया।
उत्तर पश्चित रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दोपहर में गर्मी अधिक होने के कारण लोड बढ गया ओर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल वीआईपी लाउंज को सील कर दिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रहीं है। इस शॉर्ट सर्किल से करीब 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।