केमिकल से भरा टैंकर पलटने से लगी आग

0
253

जयपुर। कोटपूतली-बहरोड जिले में स्थित पनियाला थाना दिल्ली जयपुर हाईवे पर गुरुवार को केमिकल से भरा टैंकर पलटने से आग लग गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को दोनों तरफ से रोक कर दो घंटे तक कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया।

दमकलकर्मी मुकेश चौधरी ने बताया कि केमिकल से भरे टैंकर पलटने से आग भीषण थी। इसकी जानकारी मिलने पर चालक चलती गाड़ी से कूद गया। चालक के इस दौरान चोट लगी है, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। वही आग लगने की सूचना मिलने पर करीब एक दर्जन से अधिक दमकल मौके पहुंची और आग को काबू पाया। वहीं लगे टैंकर को उठाने के दौरान दो क्रेन आग की चपेट में आ गई। इससे क्रेन भी जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार यह केमिकल बेंजिल था। जो एक ज्वलनशील पदार्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here