जयपुर। सोडाला थाना इलाके में स्थित बाइस गोदाम रीको एरिया में उस समय हडकंप मच गया जब बुधवार सुबह एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम के अंदर रखे तीन ड्रम धमाके के साथ ब्लास्ट होने से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी में सामने आया कि आग की चपेट में आने से एक डेयरी बूथ और बाइक भी जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस सहित फायर बिग्रेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों रुपये का सामान जलने की बात सामने आ रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि बाईस गोदाम फायर स्टेशन के पास ही रीको एरिया में एक केमिकल का छोटा गोदाम बना हुआ है। गोदाम में केमिकल से भरे आठ ड्रम रखे हुए थे। बुधवार करीब साढे बारह बजे गोदाम में पास लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से बंद पड़े गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की भीषण लपटों को उठने से केमिकल से भरा एक ड्रम ब्लास्ट हो गया।
आग के साथ धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। फायर स्टेशन में मौजूद कर्मचारियों के देखने पर केमिकल गोदाम में आग लगी दिखाई दी। फायर स्टेशन से पहुंची सात गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान गोदाम में रखे केमिकल से भरे तीन ड्रमों में ब्लास्ट हुआ। आग से गोदाम में पास खड़ी बाइक और एक डेयरी बूथ चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा घटित होने से बच गया।