जयपुर। बगरू थाना इलाके में मंगलवार दोपहर लकडियों के ढेर में अचानक आग लग गई। आग से पास में खड़ी एक मिनी बस जल गई। सूचना पर बगरू से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार अजमेर रोड पर गाडोता में एक स्थान पर जमा लकड़ियों में दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। आग ने पास में खड़ी एक ट्यूरिस्ट मिनी बस को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर बगरू फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से लकड़िया और मिनी बस जल कर राख हो गई।
- Advertisement -