July 27, 2024, 6:48 am
spot_imgspot_img

सीएसटी ने चार शराब माफियाओं को धर-दबोचा

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (CST) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 (upcoming assembly elections 2023) को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुये चार प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल अवैध देशी- अंग्रेजी शराब के 253 बोतल, 953 पव्वे, 49 कैन, परिवहन में प्रयुक्त चौपहिया वाहन एवं 6 हजार 910 रुपये बिक्री की राशि बरामद की है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं (illegal liquor mafia) के खिलाफ सीएसटी ने बगरू, विश्वकर्मा, आमेर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए रमेश चौधरी (35 )निवासी दहमी कलां बगरू जयपुर,हेमन्त (19)निवासी जुरहरा जिला डीग भरतपुर हाल मानसरोवर ,सतीश चन्द्र मीणा (40) निवासी आमेर जयपुर। और दारा सिंह (34)निवासी बरौनी जिला टोंक हाल सहभागिता बुहारिया जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से अंग्रेजी एवं देशी शराब के 253 बोतल, 953 पव्वे, 49 कैन, परिवहन में प्रयुक्त चौपहिया वाहन एवं 6 हजार 910 रुपये बिक्री की राशि बरामद की है। पुलिस आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles