टेंट की दुकान में लगी आग,आग से लाखों रुपए का नुकसान  

बगरू थाना इलाके में टेंट की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखे सामान के साथ गैस सिलेंडर का चपेट में आने से ब्लास्ट हो गया।

0
298

जयपुर। बगरू थाना इलाके में टेंट की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखे सामान के साथ गैस सिलेंडर का चपेट में आने से ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर  पुलिस सहित दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया।

थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि थाना इलाके में स्थित बड़ के बालाजी के पास टेंट की दो दुकानों में रविवार सुबह आग लगी थी। बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई और धुआं उठने लगा। कुछ देर में दुकान में रखे सामान ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। टेंट की दुकान में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल विभाग को सूचना देकर दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जानकारी में सामने आया है कि दुकान में गैस के सिलेंडर रखे हुए थे। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग की लपटें बहुत ऊपर तक गई। तेज धमाके के साथ सिलेंडर के फटने से लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। उनके पहुंचने से पहले कोई सिलेंडर फट गया हो तो उसके बारे में जानकारी की जा रही है। आग लगने के दौरान गैस के एक सिलेंडर को फटने से पहले निकाल लिया गया था। दुकान में आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here