July 27, 2024, 7:31 am
spot_imgspot_img

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में लगी आग

जयपुर। जेएलएन मार्ग पर स्थित एमएनआईटी के भौतिक विभाग में मंगलवार को तीसरी मंजिल पर बने लैब में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में अपना विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते भौतिक विभाग की लैब सहित आस-पास के कमरों तक पहुंच गई। जिसे कई सारे गैजेट्स आग की भेट चढ़ गए। आग लगने से पहले पीएचडी स्कॉलर्स अपना रिसर्च वर्क कर रहे थे। लेकिन आग की शुरूआत होते ही उन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बताया जा रहा है कि ये हादसा इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट की वजह से हुआ है। बिल्ड़िग में इलेक्ट्रिक का लोड काफी ज्यादा था। जो अन बैलेंस हो गया। जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होते ही पूरी वायरिंग में आग लग गई।पंखा जलकर नीचे गिर पड़ा।पास में स्टूडेंट बैठे थे। जो हादसे का शिकार होते-होते बच गए। सबसे ज्यादा नुकसान चार साल से पीएचडी के स्टूडेंट का हुआ है। उनका पूरा डेटा कम्प्यूटर में था। वो कम्प्यूटर आग की भेट चढ़ गए।

लाखों के उपकरण हुए राख

शॉर्ट से लगी आग में लैब पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। जिसमें रिसर्च वर्क के डॉक्यूमेंट ,कम्प्यूटर,लैब मशीन,पीएचडी स्कॉलर्स के लैपटॉप सहित जरूरी सामान सहित फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आग में करीब 50 लाख रुपए के उपकरण आग की भेट चढ़े है।

कैम्पस में मची अफरा-तफरी

शॉर्ट सर्किट की सूचना मिलते ही एमएनआईटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसमें मौजूद सुरक्षा कर्मी आग बुझाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद भी काफी देर तक कमरों से धुंआ निकलता रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles