जयपुर। सेवापुरा कचरा डिपो में मंगलवार शाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को करीब 4 बजे सेवापुरा कचरा डिपो में धुआं उठती देखकर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बिंदायका और झोटवाड़ा से दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।