पशु आहार फैक्ट्री में लगी आगः तीन घंटे में पाया काबू

0
137

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक पशु आहार की फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

वीकेआई थाना पुलिस ने बताया कि वीकेआई रोड नंबर 8 के पास प्रेम मोटर्स के नजदीक स्थित पशु आहार की फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलने पर करीब आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की लपटे करीब आधा किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। आग से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन समय रहने वे बाहर आ गए। इससे उनकी जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here