वेल्डिंग करते समय चिंगारी से लगी गैराज में आग

0
327

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में बस में वेल्डिंग करते समय चिंगारी से गैराज में खड़ी दो बस और एक ट्रक आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते राख में तब्दील हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पांच दमकलों ने आग पर काबू पाया। हादसे में वेल्डिंग करने वाला युवक भी मामूली रूप से झुलस गया । जिसे उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि वेल्ड़िंग करते समय चिंगारी निकलने से बस में आग लग गई और देखते ही देखते पास में खड़ी एक अन्य बस और ट्रक को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि थाना इलाके में स्थित एम के मोटर्स में दो बसे और एक ट्रक खड़ा हुआ था। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हनुमान यादव बस की वेल्डिंग कर रहा था। वेल्डिंग करते समय चिंगारी निकलने से बस में आग लग गई। हादसे में हनुमान का हाथ और एक पैर मामूली रूप से झुलस गया और वो मौके से भाग छूटा । देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने पास ही में खड़ी अन्य बस और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here