फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की प्लानिंग राजस्थान में

मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के तार अब राजस्थान से जुड गए है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग राजस्थान में रची गई थी।

0
236

जयपुर। मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के तार अब राजस्थान से जुड गए है। बताया जा रहा है कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की प्लानिंग राजस्थान में रची गई थी। इस मामले की पूछताछ करने के लिए मुंबई एटीएस की टीम राजस्थान पहुंची। मुंबई एटीएम की टीम के चार सीनियर अधिकारी सोमवार को सोडाला थाने में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की। मुंबई की एटीएस टीम फायरिंग मामले अलग-अलग राज्यों के बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा कर पूछताछ करने में जुटी है।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को रितिक बॉक्सर ने एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में रितिक को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाया गया है। जिसे सोडाला थाने में रखा गया है। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में रितिक बॉक्सर मुंबई एटीएस टीम की रडार पर  रितिक बॉक्सर ,रोहित राठौड़ और नितिन फौजी है। एटीएस टीम ने सोडाला थाने पहुंच कर पूछताछ की । गौरतलब है कि कुछ समय पहले रितिक बॉक्सर ने जयपुर में स्थित जी क्लब पर फायरिंग करवाने के लिए बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाए थे , और जी क्लब की लोकेशन के साथ सारी जानकारी दी थी।

मुंबई एटीएस की टीम ने जयपुर पहुंच कर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में बाल सुधार गृह केंद्र पहुंच कर वहां भी पूछताछ की। गौरतलब है कि 29 फरवरी को रोहतक में गुरूग्राम के स्क्रैप व्यापारी सचिन मुंजाल मर्डर के मामले में भी लॉरेंस गैंग का हाथ था। लॉरेंस गैंग ने अपने कुछ बदमाश साथियों की मदद से बाल सुधार गृह से नाबालिगों को फरार करवाया और उनसे सचिन मुंजाल की हत्या करवा दी। नेपाल बॉर्डर से पुलिस ने दो नाबालिगों को दबोच लिया ।जिसके बाद पुलिस पूछताछ में दोनों नाबालिगों अपना अपराध स्वीकार कर लिया। लॉरेंस गैंग के संबंध बाल गृह सुधार होने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई एटीएस की टीम ने यहां भी पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here