ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होने का डर दिखाकर ठगे पांच लाख

0
158

जयपुर। बनी पार्क थाना इलाके में ठग ने ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होने का डर दिखाकर होटल बुकिंग के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडित का आरोप है कि साइबर ने ओटीपी पूछकर बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि घीया मार्ग बनीपार्क निवासी दिनेश कुमार चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है कि 18 जनवरी को सुबह उन्होंने होटल बुकिंग के लिए वेबसाइट से कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप पर होटल के रूम की बुकिंग को लेकर मैसेज आया।

एडवांस जमा कराने के बाद ई-मेल और वॉट्सऐप पर टिकट भेजने के लिए लिखा गया। बताया गया कि बुकिंग कन्फर्म के लिए 28 हजार 390 रुपए का पेमेंट करना होगा। पेमेंट के लिए ओटीपी देना होगा। बिना इसके पेमेंट नहीं होगा। ओटीपी का मैसेज आते ही उसने बता दिया। उसके बाद 10 रुपए का पेमेंट बुकिंग कन्फर्म के लिए मांगा गया। नेटवर्क समस्या के चलते ओटीपी नहीं आ रहा था। होटल की तरफ से लगातार ओटीपी भेजा जा रहा था।

फोन पर उससे कहा गया कि जल्दी पेमेंट करें नहीं तो बुकिंग कैंसिल हो जाएगी। धोखे से 4 लाख 68 हजार 280 रुपए का ओटीपी भेज उससे पूछा और बैंक अकाउंट में सेंध लगा दी। साइबर क्रिमिनल ने होटल बुकिंग के नाम पर 4 लाख 96 हजार 671 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर डाली। साइबर ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने में पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठग की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here