जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक का अपहरण कर उसे छोड़ने के बदले फिरौती मांगने वाले पांच बदमाशों को धर—दबोचा है। बताया जा रहा है कि अपहरण हुए युवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस किया और फिर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से सकुशल अपहरण हुए युवक को छुड़वाया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ फरार साथियों की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि युवक का अपहरण कर उसे छोड़ने के बदले फिरौती मांगने के मामले में आरोपित कृष्ण कुमार मीणा (20), सचिन कुमार मीणा (19), अक्षय मीणा (20), विकास मीणा (26) और सियाराम मीणा (32) निवासी सिकराय जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। जिनहोंने करणी विहार के धाबास निवासी 31 वर्षीय युवक का अपहरण किया था।
थानाधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त को परिचित कृष्ण उसके पास आया था। होटल की लिखा-पढ़ी को लेकर उसे न्यू सांगानेर रोड पर ले आया। लिखा-पढ़ी के बाद परिचित कृष्ण के साथी दो कारों में आए। मारपीट कर जबरन उसको कार में डालकर ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और फिर कानोता इलाके में स्थित एक मकान में ले जाकर उसको बंधक बना लिया।
मारपीट कर बदमाशों ने उसको रिश्तेदारों को फोन कर फिरौती मंगवाने के लिए धमकाया। उसके मोबाइल का डाटा ट्रांसफर कर घेर कर वीडियो बनाकर बुलवाया कि उसको उसकी मर्जी से लेकर आए है। डर के मारे जो वो लोग बोल रहे थे और वे चुपचाप मानता रहा। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को ट्रेस करते हुए लोकेशन पहुच कर मकान पर दबिश दी। मकान में मौजूद मिले पांच बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोचा और उसे सुरक्षित अपहरण हुए युवक को चंगुल से छुड़वाया गया।