एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

0
450
Five people of the same family burnt alive
Five people of the same family burnt alive

जयपुर। राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में गुरुवार सुबह चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर से पाइप निकल जाने से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार मरने वालों में माता-पिता सहित तीन बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पुलिस पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के बाद जले हुए शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर कलेक्टर, एसडीएम, जयपुर पुलिस कमिश्नर,पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम,चौमू सहायक पुलिस आयुक्त,मुरलीपुरा थानाधिकारी,हरमाड़ा थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि घटना विश्वकर्मा थाना इलाके के स्थित जैसल्या गांव की है। जहां सुबह करीब साढ़े सात बजे चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर से पाइप निकल जाने से लगी आग में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), ईशु (7), दिलखुश (2) और खुशमानी (4) की मौत हो गई। यह परिवार मधुबनी (बिहार) का है और यहां किराए पर रहता था।

थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है कि गुरुवार सवेरे जब बच्चों की मां रूबी बच्चों के लिए चाय और नाश्ता बना रही थी तो इस दौरान गैस के पाइप से तेजी से गैस लीक होने के बाद पूरे कमरे में आग लग गई। वहीं पर राजेश भी मौजूद था। पहले तो वह घर से बाहर भागा। लेकिन बाद में बच्चों और पत्नी को बचाने के लिए वापस अंदर दौड़ गया।

शोर मचाने के दौरान आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। लेकिन कुछ देर में अंदर से आ रही चीखें शांत हो गई। दमकल ने जब आग पर काबू पाया तब जाकर पुलिस और गांव के लोग अंदर गए। जब पता चला कि पूरा का पूरा परिवार ही जिंदा जल गया। पांचों के शवों को एक चादर में लपेट कर पुलिस ने एंबुलेंस में रखवाया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम से साक्ष्य जुटाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here