जयपुर। स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय जयपुर में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं (टेलीकम्युनिकेशन एवं टेक्निकल) एवं यातायात राजस्थान जयपुर अनिल पालीवाल ध्वजारोहण करेंगे।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन एवं कानून व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के कारण पुलिस महानिदेशक राजस्थान राजीव कुमार शर्मा जोधपुर में रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में पुलिस मुख्यालय जयपुर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि सुबह 8:45 बजे पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं यातायात जयपुर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात चयनित कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। सुबह 8:55 बजे पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं यातायात जयपुर का संबोधन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कार्मिक निर्धारित ड्रेस कोड (सेरेमोनियल ड्रेस) में मेडल व डेकोरेशन सहित भाग लेंगे।