खाद्य सुरक्षा टीम ने किया नौ हजार किलो नकली घी सीज

0
383
Food safety team seized nine thousand kilos of fake ghee ​
Food safety team seized nine thousand kilos of fake ghee ​

जयपुर। खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के तहत वीकेआई रोड नंबर 13 पर स्थित श्री श्याम सेल्स कॉरपोरेशन के गोदाम पर छापामारी की कार्रवाई करते हुए नौ हजार किलो नकली घी सीज किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि गोदाम में चली छापामारी कार्रवाई में मौके पर 15 किलो पैकिंग में लोटस ब्रांड के 190 टिन, कृष्णा के 252 टिन, महान 105 टिन व अमूल घी के 51 टिन बरामद किए गए। लोटस कम्पनी के प्रतिनिधि ने इस तरह की पैकिंग को नकली बताया।

दूसरी कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर जांच करवाई गई। कार्रवाई में सैम्पल उठाकर करीब नौ हजार किलो नकली घी ब्रांड कृष्णा, लोटस सीज किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रकरण में पुलिस थाना वीकेआई में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। टीम में एफएसओ नरेश कुमार चेजारा, रतन सिंह गोदारा शामिल रहे। सीएमएचओ डॉ. फौजदार ने बताया कि आदतन मिलावटी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here