शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने लिए मिठाई के नमूने

0
333
Food safety team took samples of sweets under the campaign against pure food adulteration
Food safety team took samples of sweets under the campaign against pure food adulteration

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा त्योहारों सीजन को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर प्रथम ने अचरोल स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से तेल का नमूना,श्री बद्री जोधपुर मिष्ठान भंडार से तेल, मिठाई, मलाई बर्फी, एवं लड्डू का नमूना लिया और आमेर में स्थित घनश्याम प्रसाद भंडार से मावा एवं मावा मिठाई का नमूना , राधेश्याम खंडेलवाल मिष्ठान भंडार से नमकीन का नमूना, प्रेम खंडेलवाल मिष्ठान भंडार से मावा मिठाई एवं तेल का नमूना, गुप्ता मिष्ठान भंडार से नमकीन तेल और मावा मिठाई का नमूना लिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में आगामी दीपावली त्यौहार तक लगातार खाद्य पदार्थों की जांच की नियमित कार्यवाही जारी रहेगी एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here