वन विभाग के कार्मिकों के पास मिली संदिग्ध 1 लाख 5 हजार रुपये की नगदी

0
361
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुये वन विभाग के पाँच कार्मिकों को अरण्य भवन में कार से आते समय आकस्मिक चैकिंग के दौरान तलाशी ली तो उनसे 1 लाख 5 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि मिली। जिसे संदिग्ध रिश्वत राशि मानते हुये जब्त किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि वन विभाग के कुछ कार्मिक रिश्वत की बड़ी राशि एकत्र कर कार में बूंदी से अरण्य भवन, जयपुर आ रहे हैं। एसीबी जयपुर नगर द्वितीय टीम के उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आकस्मक चैकिंग की कार्यवाही करते हुए अरण्य भवन जयपुर पर संदिग्ध कार को रूकवाया और तलाशी ली।

कार में संदि्ध (1) राजकुमार शर्मा वन रक्षक, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी (2) शक्ति प्रकाश वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी (3)भैरूलाल गोस्वामी वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी (4) राम सागर गुर्जर वरिष्ठ सहायक कार्यालय उप वन सरंक्षक, बूंदी (5) महावीर प्रसाद रैगर सहायक वनपाल रामगढ़विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी मिले, जिनकी तलाशी ली गई तो संदिग्ध राजकुमार शर्मा वनरक्षक, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व, बूंदी के पास 1 लाख 5 हजार रुपये की संदिग्ध नगद राशि मिली।

इस राशि के संबंध में कार्मिक से स्पष्टीकरण लिया गया तथा मौके पर ही उसकी सत्यता की जॉँच की गई तो प्रथमदष्टया सही नहीं पाया जाने पर संदिग्ध राशि को जब्त किया गया है। इस मामले में कार्मिकों से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here