कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन का गठन

0
294
Formation of the Commonwealth Police Sports Union
Formation of the Commonwealth Police Sports Union

जयपुर। राष्ट्रमंडल देशों में पुलिस बलों के बीच खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन का गठन किया गया है। यूनियन द्वारा राष्ट्रमंडल देशों में पुलिस अधिकारियों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के भी प्रयास किए जाएंगे। पुलिस एंड फायर गेम्स बोर्ड ऑफ इंडिया की साधारण सभा की बैठक स्थानीय वैशाली नगर स्थित होटल में आयोजित की गई ।

बैठक में पुर्तगाल के लुईस कार्लो यूएन सलाहकार पाब्लो कंपोज, स्पेन और यूएई के जनरल मो अल देहरी के प्रतिनिधि अब्दुल्लाह सहित राष्ट्रमंडल देशों के कई प्रतिनिधियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया। बैठक के उपरांत यूनियन के गठन की कार्यवाही हुई। डॉ विनोद कुमार मल को यूनियन का प्रथम अध्यक्ष एवं सुनील कुमार को यूनियन का प्रथम सचिव चुना गया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के सेनि महानिदेशक भूपेंद्र कुमार एवं उमेश मिश्रा सहित विभिन्न राज्यों से आए सेवानिवृत्त डीजीपी व भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

पुलिस एंड फायर गेम्स बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गुजरात कॉडर के सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ विनोद कुमार मल ने बताया कि कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन राष्ट्रमंडल देशों में पुलिस बलों के बीच खेलों को बढ़ावा देगा और सभी खेल विषयों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रमंडल देशों के पुलिस एथलीटों की तैयारी, संगठन और भागीदारी में समन्वय करेगा।

साथ ही कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन पुलिस बलों के बीच सामाजिक, सहकारी और पेशेवर संबंध को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सेवारत पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को चयनित खेलों में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के मेडल जीतने के लिए तैयार किया जा सकता है।

कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन के संस्थापक सचिव सुनील कुमार ने बताया कि कॉमनवेल्थ पुलिस स्पोर्ट्स यूनियन सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, खेल से संबंधित सेमिनार और वैज्ञानिक पाठ्यक्रम आयोजित करने और राष्ट्रमंडल देशों में पुलिस अधिकारियों के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भी सक्रिय सहभागिता करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here