फोर्टी एक्‍सपो का आज से आगाज: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी उद्घाटन

0
100
Forty Expo starts today
Forty Expo starts today

जयपुर। फोर्टी वुमन विंग की ओर से आयोजित दो दिवसीय फोर्टी एक्‍सपो – 2024 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शनिवार आगाज होगा। इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। एक्‍सपो की पूर्व संध्‍या पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने एक्‍सपो का पोस्टर जारी किया। इस मौके पर फोर्टी वुमन विंग की महासचिव ललिता कुच्छल और उपाध्‍यक्ष पूजा रस्तोगी भी मौजूद रहीं।

शनिवार और रविवार दो दिन तक चलने वाले इस एक्सपो के आयोजन में राजस्‍थान एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भी सहयोग कर रहा है। फोर्टी वुमन विंग की अध्यक्ष डॉ अलका गौड़ ने बताया कि यह एक्‍सपो “फोर वुमन- बाई वुमन ” थीम पर आयोजित की जा रही है। दिवाली से पहले आयोजित होने से यहां सभी तरह की त्‍योहारी खरीद हो सकेगी।

बीटूबी और बीटूसी दोनों फॉर्मेट में आयोजित होने वाले इस एक्‍सपो में पूरे प्रदेश की महिला उद्यमी अपने उत्पादों प्रदर्शित करेंगी। महिला हस्तशिल्पियों के लिए विशेष एग्जीबिशन एरिया बनाया गया है। इसमें प्रदेश के सभी महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप और हस्तशिल्पियों को आमंत्रित किया गया है।

राज्य सरकार की ” वन डिस्ट्रिक्ट – वन प्रोडक्ट ” स्‍कीम के तहत प्रदेश के सभी 50 जिलों के पहचान वाले उत्‍पादों को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा। जयपुर में महिला उद्यमियों की ओर से महिला उद्यमियों के लिए इस स्तर की यह पहली एक्‍सपो है। यहां दो दिन में 15 हजार से ज्‍यादा विजिटर्स के आने की संभावना है।

फोर्टी वुमन विंग की महासचिव ललिता कुच्छल ने बताया कि यहां आने वाले विजिटर प्रत्येक घंटे में लकी ड्रॉ से चांदी का सिक्का जीत सकते हैं। इसके बाद विजिटर्स को बम्पर ड्रॉ में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिसमें स्कूटी के साथ कई आकर्षक इनाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here