फोर्टी की मुहिम: चीन से आयात और मलेशिया- तुर्की में पर्यटन कम

0
263

जयपुर। केंद्र सरकार ने सात मई को देशभर में युद्ध की स्थिति में सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आदेश दिया है। फोर्टी संरक्षक सुरजा राम मील ने सभी उद्यमियों और प्रदेश की आम जनता को प्रोटोकॉल का पालन करने का आह्वान किया है।

मील का कहना है कि ऐसे वक्त में देश और प्रदेश की समस्त जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है ,सरकार की ओर से उठाए गए सभी कदमों का पुरजोर तरीके से समर्थन करना है।

फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी) की ओर से पाकिस्तान के सहयोगियों के विरोध का ऐलान किया है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि पूरी दुनिया के देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ हैं, लेकिन चीन, मलेशिया और तुर्की अज़रबैजान आतंकियों की कायराना हरकत पर पाकिस्तान का पक्ष ले रहे हैं।

इसलिए फोर्टी ने फैसला किया है कि चीन से वस्तुओं के आयात को कम से कम किया जाए, साथ ही प्रदेश के सभी व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि चाइनीज उत्पादों का रोजगार के जीवन में कम से कम इस्तेमाल करें और कम से कम खरीदारी करें, उनकी जगह भारतीय या मित्र देशों के उत्पादों को ही बाजार से खरीदें।

मलेशिया और तुर्की अज़रबैजान की अर्थव्यवस्था की धुरी वहां का पर्यटन उद्योग है। मलेशिया जाने वाले कुल विदेशी पर्यटकों में से सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत भारतीय होते हैं। इसलिए फोर्टी देश- प्रदेश के सभी उद्योगपति और व्यापारियों से अपील करता है कि मलेशिया और तुर्की अज़रबैजान जी मैं यू व्हाट्सएप व्हाट्सएप अकाउंट को अपने टूरिज्‍म प्‍लान से बाहर करें और इन देशों से व्यापार भी कम किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here