जयपुर में शराब की तस्करी करने वाली एक महिला सहित चार आरोपित गिरफ्तार

0
356
Four accused including a woman involved in liquor smuggling arrested in Jaipur
Four accused including a woman involved in liquor smuggling arrested in Jaipur

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सांगानेर सदर, एसएमएस अस्पताल, भांकरोटा एवं जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में चार प्रकरण दर्ज कर एक महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 481 पव्वे (लगभग 10 पेटी) एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत सीएसटी ने सांगानेर सदर, एसएमएस अस्पताल, भांकरोटा एवं जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में चार प्रकरण दर्ज कर मांगीलाल निवासी डिग्गी जिला टोंक हाल सांगानेर सदर ,विकास कुमार निवासी बिहार हाल जेएलएन मार्ग जयपुर, लक्ष्मी सांसी निवासी दुनी जिला टोक हाल भांकरोटा जयपुर और मनोज कुमार निवासी मेन्दवास, जिला टोंक शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अवैध देशी शराब के 481 पव्वे (लगभग 10 पेटी) एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here