प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: चार आईएएस अधिकारी एपीओ

0
330
Four IAS officers APO
Four IAS officers APO

जयपुर। राजस्थान में नई सरकार बनने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बदलाव चालू हो गया है। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त पूर्ववर्ती सरकार के चार आईएएस अधिकारियों को एपीओ किया गया है,जबकि एक आरएएस को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है।

कार्मिक विभाग से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका,सचिव गौरव गोयल,आरती डोगरा,विशिष्ट सचिव राजन विशाल को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है, यानी एपीओ  कर दिया है। यह चारों अधिकारी पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के साथ अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जबकि आरएएस योगेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। इससे पहले श्रीवास्तव लोकसभा में उपसचिव पर कार्यरत थे और दिल्ली से लौटते ही योगेश श्रीवास्तव को एपीओ किया गया था। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी की टीम बदलाव शुरू हो गया था। जहां तीन आईएएस अफसरों को अस्थायी तौर पर नियुक्त कर दी गई थी। जिसमे वरिष्ठ आईएएस टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही आईएएस आनंदी सचिव और और सौम्या झा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here