July 24, 2025, 1:22 am
spot_imgspot_img

विश्व विश्वविद्यालय खेलों के लिए मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के चार खिलाड़ी एवं दो अधिकारी चयनित

जयपुर। विश्व विश्वविद्यालय खेलों (World University Games) के लिए मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से चार बास्केटबॉल खिलाड़ी तथा दो अधिकारी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने हैं। जर्मनी के बर्लिन सहित पाँच प्रमुख शहरों में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक देशों के लगभग 8500 एथलीट भाग ले रहे हैं। भारत की ओर से 304 एथलीटों सहित कुल 404 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इन खेलों में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुँच चुका है।

भारतीय दल में राजस्थान के 9 खिलाड़ियों को स्थान मिला है, जिनमें से 6 बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं, और इनमें से 4 मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से चयनित हुए हैं। ये सारे खिलाडी हैं, कीर्तिराज सिंह चुंदावत, कृष्णपालसिंह गोहिल, मोहम्मद इशान और लोकेश कुमार शर्मा ।

इन खिलाड़ियों के साथ पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राम कुमार गहलावत भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में तथा मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के खेल विभाग का निदेशक डॉ. रीना पूनिया, भारतीय प्रतिनिधिमंडल में प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Delegate) के रूप में सम्मिलित हुए हैं।

डॉ. रीना पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली बार है जब भारतीय बास्केटबॉल टीम विश्व विश्वविद्यालय खेलों में भाग ले रही है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टीम द्वारा किया गया यह प्रतिनिधित्व अब तक का सबसे सशक्त और उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 27 जुलाई 2025 तक चलेगा।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. नीति निपुण शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करूणाकर ए. कोटेगर, रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, सीडीओई के निदेशक डॉ. मल्लिकार्जुन गडपा सहित विश्वविद्यालय परिवार ने सभी चयनित खिलाड़ियों और अधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles