मादक पदार्थ और शराब की तस्करी करने वाली चार महिलाएं गिरफ्तार

0
183
Four women involved in drug and liquor smuggling arrested
Four women involved in drug and liquor smuggling arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ शिवदासपुरा, मानसरोवर एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चार महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 179 ग्राम, अवैध देशी शराब के 201 पव्वे एवं बिक्री राशि 22 हजार 860 रुपये बरामद किए गए है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने शिवदासपुरा, मानसरोवर एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए रेखा सांसी (27) निवासी दतवास जिला टोंक हाल शिवदासपुरा जिला जयपुर, अनिता सांसी (25) निवासी फतेहपुर सदर जिला सीकर मानसरोवर जयपुर, कमला उर्फ अनारी (60) निवासी मानसरोवर जयपुर और अंगूरी सांसी (70) निवासी आंधी जिला जयपुर ग्रामीण हाल ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपित महिलाओं के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 179 ग्राम, अवैध देशी शराब के 201 पव्वे एवं बिक्री राशि 22 हजार 860 रुपये जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here